
दिल्ली। एस आर एस ( शिक्षा रोजगार संगठन )अभियान एक लक्ष्य( पंजी ) संस्था द्वारा दशहरा ग्राउंड ,वेस्ट ब्लॉक सेक्टर 1 ,तमिल संगम के सामने , रामाकृष्णन पुरम दिल्ली में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया । इस आयोजन में बाबा साहब के जीवन पर आधारित एक रंगमंचीय नाटक का मंचन भी किया गया । इस भव्य और विराट आयोजन में पूरी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र से आए लोग बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में रामाकृष्णापुरम के क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल शर्मा जी ने बाबा साहब के जीवन पर विचार रखते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान लिखकर देश के लिए जो काम किया उन्हें देश सदैव याद करता रहेगा। देश और सरकार सभी संविधान से चलते हैं । बाबा साहब सभी समाज के हैं । सभी के लिए आदरणीय हैं । उन्होंने भारत की उन्नति और प्रगति में बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । अनिल जी ने कमेटी के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र में बाबा साहब की जयंती पर इस तरह का आयोजन होने से मैं अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅं। पूर्व में विधायक जी के प्रयास से मोती बाग गांव में बाबा साहब की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई थी । रामाकृष्णापुरम के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राधेश्याम शर्मा ने बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जी के उत्कृष्ट कार्यों बारे में इतना कहा जा चुका है कि उसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता । 70-80 साल पहले राजधानी दिल्ली में भी भेदभाव , ऊंच- नीच, छुआछूत ,जातिवाद जैसी कुरीतियां विद्यमान थी । लेकिन बाबा साहब जैसे युग पुरुष ने भारत को इन सभी सामाजिक बुराइयों से मुक्त कराया। बाबा साहब विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। एक गरीब परिवार से निकलकर देश- विदेश में शिक्षा ग्रहण करके भारत देश को संविधान जैसा पवित्र ग्रंथ प्रदान किया। शर्मा जी ने नाटक की प्रशंसा करते हुए नाटक के सभी कलाकारों को शुभकामनाएं और आशीर्वचन प्रेषित किए । समिति की उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस आयोजन में दिल्ली विश्वविद्यालय पीजीडीएवी कॉलेज के प्रोफेसर मनोज कुमार कैन ने बताया की बाबा साहब दुनिया के सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति थे। प्रो. कैन ने कहा कि बाबा साहब ही एक ऐसे युग पुरुष है जिनकी जयंती पर पूरे विश्व में सबसे ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । हम सभी भारतवासियों को तो एक बार बाबा साहब के जीवन और उनके कार्यों को अवश्य देखना और पढ़ना चाहिए । बाबा साहब का आदर्श जीवन और उच्च विचार सदैव भारत के लोगों के लिए प्रेरणादायक रहेंगे । कैन ने नाटक की प्रशंसा करते हुए कहा कि लगभग एक घंटे के इस नाटक में बाबा साहब के जीवन के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को बड़े अच्छे ढंग से संजोया गया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रविन्दर जलोटा जी ने बताया कि यह आयोजन बाबा साहब की जयंती के अवसर पर हर साल आयोजित किया जाता है । इस आयोजन में निरंतर बहुत बड़ी संख्या में प्रोफेसर, वकील ,डॉक्टर, समाजसेवक अध्यापक और आम जनता तन मन धन देकर राष्ट्र निर्माता बाबा साहब के पवित्र कार्य में सहयोग कर रहें हैं। कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्री महीलाल कैन और श्री रविकांत गौतम जी ने किया। समारोह में लालता प्रसाद, सोहनबीर कैन , एच के मानक , देशराज, सनी जुड़ी , मुकेश दिलेर , धर्मपाल बागड़ी , जगदीप गौतम, जसवंत सिंह जनमेजय , राजपाल कैन , संत कुमार , डॉ बीजेंदर , मुकेश कुमार, सन्नी एच आर,रिषि कुमार, इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।