
गुरुग्राम : अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के मौके पर चिंतामणि ग्रुप ने सेक्टर 103 स्थित अपने निर्माण स्थल पर मज़दूरों के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। द्वारका एक्सप्रेसवे पर चल रहे प्रोजेक्ट साइट पर लगाए गए इस कैंप में 200 से अधिक निर्माण श्रमिकों ने हिस्सा लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और बीएमआई की जांच के साथ डॉक्टर से परामर्श और टिटनेस का टीका भी लगाया गया। बिना किसी पंजीकरण के ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर आयोजित यह कैंप श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया था।
चिंतामणि ग्रुप के डायरेक्टर, विकास दुआ ने कहा, सिर्फ इमारतें खड़ी करना ही निर्माण कार्य नहीं है, बल्कि ज़िंदगियां बनाना असली नेतृत्व है। हमारे मज़दूर हमारे हर प्रोजेक्ट की नींव हैं। उनकी सेहत और भलाई की ज़िम्मेदारी हमारी है। वहीं, ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आशी दुआ ने कहा, हम नियमों से आगे बढ़कर अपने श्रमिकों की सच में परवाह करते हैं। यह कैंप हमारी सोच का हिस्सा है जिसमें हम हर स्तर पर सम्मान और सहयोग का माहौल बनाना चाहते हैं।
यह पहल न सिर्फ श्रमिकों को अपनी सेहत को लेकर जागरूक करने में कारगर रही, बल्कि संभावित बीमारियों की समय पर पहचान और इलाज में भी मददगार साबित हुई। चिंतामणि ग्रुप समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों के ज़रिये अपने श्रमिकों की भलाई के लिए कार्य करता रहा है।