
नई दिल्ली। देशभर में भारतीय सेना की अभूतपूर्व सफलता के सम्माहन में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान लोगों ने जम्मूि -कश्मीर के डोडा जिले और हरियाणा के नूंह जिले में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लिया।
जम्मूा-कश्मीर डोडा जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’, ‘जिस कश्मीार को खून से सींचा वह कश्मी र हमारा है’ जैसे नारे लगाए। स्थाानीय लोगों ने कहा कि ऐसा ऑपरेशन दुनिया में कहीं नहीं हुआ जैसा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमारी भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्वे में किया। अगर इसके बाद भी पाकिस्ता’न नहीं समझता है तो जैसा 1971 में बांग्ला देश को अलग किया था, वैसे ही बलूचिस्ता न अलग हो जाएगा और पाकिस्ता1न के तीन टुकड़े हो जाएंगे।
स्था़नीय लोगों ने कहा कि तिरंगा रैली पूरे देश में कश्मीर से लेकर कन्याऔकुमारी तक बहुत बड़े उत्स़व के रूप में निकाली जा रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की सेना ने सफल बनाया है। भारतीय सेना ने पहलगाम में मारे गए लोगों को न्या‘य दिलाया है। सेना ने पाकिस्ताभन में आतंक के ठिकानों को तबाह कर उसे घुटनों के बल बैठा दिया।
वहीं, हरियाणा के नूंह जिले के लोगों में तिरंगा यात्रा को लेकर मेवातियों का जोश हाई दिखाई दिया। सभी समुदाय के लोगों ने तिरंगा यात्रा में शिरकत की। यह यात्रा अनाज मंडी नूंह से गौशाला तक निकाली गई।
एक स्थातनीय ने बताया कि पाकिस्तातन के आतंकियों ने जो घटिया हरकत की थी, उसका बदला सेना ने आतंक के ठिकानों को तबाह करके ले लिया है।
इस दौरान तकरीबन 1 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में महिलाओं, नौजवानों सहित सभी ने बड़ी तादाद में भाग लिया। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू डीजे पर बज रहे देशभक्ति के गानों पर झूमते हुए दिखाई दिए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
स्थाफनीय लोगों ने कहा कि हमारे सैनिक हर समय देश की सुरक्षा में अपनी जान तक न्योछावर करते रहते हैं। उन्होंोने कहा कि हमारे देश के पुरुष जवानों के ही नहीं बल्कि महिला जवानों की बहादुरी के चर्चे भी गली-गली में होने लगे हैं। तिरंगा यात्रा के दौरान लगाए गए पोस्टर में नूंह जिले के किरा गांव की बेटी शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत (नौसेना अधिकारी, जो एक रूटीन नाइट पैट्रोलिंग मिशन के दौरान शहीद हुई थीं) का भी चित्र कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ दिखाई दिया।