
नई दिल्ली।शाहदरा जिला के पूर्व महामंत्री विवेक काबरा ने बताया आज एक तिरंगा यात्रा सेना के सम्मान में विश्वास नगर में निकली गई.
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त करने के और पाकिस्तानी सेना को दिन में तारे दिखा देने उनको चारों खाने चित कर देने जैसी स्थिति में खड़ा कर दिया व सैकड़ों की संख्या में पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों को मार गिराया मां भारती के सपूतों के समर्थन में सम्मान में विश्वास नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ
17 नo गली विश्वास नगर में बड़ी संख्या में जन समूह व भा.ज.पा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए जिसमें शाहदरा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा,उपाध्यक्ष विजय शर्मा,रजत रस्तोगी,विधानसभा प्रभारी अजय खन्ना,पूर्व महामंत्री शाहदरा जिला विवेक काबरा मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा,हरीश आनंद,डॉ विकास आनंद,सुनील जैन,देवेंद्र सोबती,हरीश आनंद,पुनीत सपरा, रांची गर्ग,रेणु दत,अनिल शर्मा,अंकित पाठक,संजय जैन, सिद्धार्थ शर्मा, राजेश अनेजा, सुरेंदर मक्कड़ , मुनीश खरबन्दा, अमित जैन, श्रीमती बबिता वर्मा, श्रीमती रेणु दत्त, कपिल तिवारी, सुमित तिवारी, लोकेश शर्मा, राम बाबू शर्मा जी, राकेश राज, मोनू ठाकुर, शिव ओम शर्मा, देवी शरण,पूजा ढुंगा चेतन कुमार,सभी अनेकों संस्थाओं के सदस्यों ने तिरंगा यात्रा बड चढ़ के भाग लिया