
नोएडा:बिजली कनेक्शन की लड़ाई में मिली एक बड़ी जीत। एकता संघर्ष समिति के नेतृत्व में जन संघर्ष के आगे पूरे प्रशासन को झुकना पड़ा।
आज एकता संघर्ष समिति के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन में कुलेसरा, लखनावली और सुत्याना की जनता को एक बड़ी जीत मिली और प्रशासन को माँगपत्रक के 5 में से 4 माँगों को मानना पड़ा। प्रदर्शन के बाद जनता ने बड़ी रैली निकाल कर अपनी जीत का जश्न मनाया। हालांकि इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अपना पूरा ज़ोर लगा दिया था। पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए डराने धमकाने से लेकर दमन तक का सहारा लिया। लेकिन जनता की जुझारु एकजुटता के आगे नेतृत्व के साथियों को गिरफ़्तार करने की हर कोशिश नाकाम हो गयी और जनता ने पुलिस की गाड़ी से भी साथियों को बाहर निकाल लिया। इसके बाद इलाक़े के कुछ बिचौलिए भी आकर बीच-बीच का समझौता करा कर प्रदर्शन ख़त्म करने की कोशिश में लगे थे, लेकिन जनता ने उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हिण्डन नदी के किनारे बसे कॉलोनियों में कई साल से बिजली की समस्या चल रही है। यहीं के कुलेसरा, लखनावली और सुत्याना की कई कॉलोनियों में यह संकट पिछले डेढ़ महीने से और भयंकर बढ़ चुका था, जब यहाँ इस बीच बिजली ही नहीं आयी थी। पिछले साल इन कॉलोनियों में पहली बार एकता संघर्ष समिति के नेतृत्व में सकारात्मक तरीक़े से संघर्ष शुरू हुआ था। इसी को आगे बढ़ाते हुए
आज का प्रदर्शन बुलाया गया था, जो आख़िरकार सफ़ल रहा।
प्रदर्शन ख़त्म करते हुए एकता संघर्ष समिति के रूपेश ने बताया कि यह जीत तो बस हमारी पहली जीत है और यह संघर्ष तबतक जारी रहेगा जबतक इस पूरे इलाक़े में बिजली कनेक्शन नहीं आ जाता और हर घर में मीटर नहीं लग जाता। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में समिति ज़मीनी लड़ाई के साथ साथ इसके लिए हाई कोर्ट का रुख़ भी करेगी।
इस प्रदर्शन को सफ़ल बनाने में नौजवान भारत सभा की भी अहम भूमिका रही। साथ ही, दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन और बिगुल मज़दूर दस्ता के साथियों ने भी इस प्रदर्शन में आकर अपना समर्थन प्रदान किया।
हमारी माँगें:
1) कुलेसरा और सुत्याना की सभी कॉलोनियों के सभी ट्रांसफॉर्मर को तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाए।
2) कुलेसरा और सुत्यना की सभी कॉलोनियों के जिन भी ट्रांसफॉर्मर के लोड को बढ़ाने की ज़रूरत है, उसे तुरन्त बढ़ाया जाए।
3) निम्नलिखित सभी कॉलोनियों में अभी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगे हैं, वहाँ ज़रूरत के हिसाब से ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए:
श्याम विहार कॉलोनी, लखनावली – 100 kV/A
जय हनुमान कॉलोनी, सुत्याना – 50 kV/A
परशुराम विहार कॉलोनी, सुत्याना – 25 kV/A
4) जब तक बिजली कुलेसरा, सुत्याना और लखनावली की सभी कॉलोनियों में बिजली की समस्या हल नहीं हो जाती तब तक इन कॉलोनियों के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए जो यहाँ की तमाम बिजली समस्याओं का निवारण करे।
5) कुलेसरा, सुत्याना और लखनावली की सभी कॉलोनियों में उचित बिजली कनेक्शन लगाया जाए।