दी डॉक्टर एसोसिएशन अंबेडकर नगर ने एसएचओ रामपाल यादव का किया जोरदार स्वागत

asiakhabar.com | May 10, 2025 | 5:35 pm IST

नई दिल्ली। दी डॉक्टर एसोसिएशन अंबेडकर नगर की ओर से प्रजापति हाउस, गली नंबर 40, मदनगीर डीडीए फ्लैट में एक कार्यक्रम का आयोजन कर दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ एसएचओ रामपाल यादव का भव्य स्वागत किया गया। डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि अंबेडकर नगर के थाना प्रभारी रामपाल यादव ने अपराध एवं नशीले पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाकर एक ऐतिहासिक काम किया है। अंबेडकर नगर क्षेत्र में अपराध एवं नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाना एक टेढ़ी खीर थी, परंतु एसएचओ रामपाल यादव की दृढ़ इच्छा शक्ति ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता के चलते क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से संतोषजनक है। डॉक्टरो ने कहा कि श्री यादव से अन्य पुलिस अधिकारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अंबेडकर नगर जैसे क्षेत्र से अपराध और नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने की स्थिति पैदा कर दी है। श्री यादव को डॉक्टरो ने फूल माला एवं शॉल डाल
कर उनका स्वागत किया तथा कहा कि एक सर्वश्रेष्ठ एसएचओ के रूप में दिल्ली में उनकी पहचान बनी है, और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। इस अवसर पर प्रतिष्ठालब्ध डॉक्टरों की एक पूरी टीम ने श्री यादव का जोरदार स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर प्रदीप खरबंदा, डॉक्टर जेपी शर्मा, डॉक्टर सुरेश अरोड़ा, डॉक्टर मनोज, डॉक्टर आशीष अरोड़ा, डॉक्टर राजेश अरोड़ा, डॉक्टर नरेश छावनिया, डॉक्टर आर एस मिरगन, डॉक्टर बिलाल, डॉक्टर पी मखीजा, डॉक्टर रजनीश, डॉक्टर खुर्शीद, डॉक्टर मोहम्मद कासिम, डॉक्टर अब्दुल मजीद, डॉक्टर इस्माइल, डॉक्टर शरीक, डॉक्टर शोएब के अलावा भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *