
राजन मेहरा
समय बदलने का इंतज़ार तुम कर रहे हो,
लेकिन समय तो तुम्हारे बदलाव का इंतज़ार कर रहा है।
तुम्हारी सोच, तुम्हारी नज़रिया बदलने का समय है,
नए दृष्टिकोण से जीवन को देखने का समय है।
समय नहीं बदलता, बदलते हैं हम,
नए रास्तों पर चलने का समय है।
अपने अंदर झांकने का समय है,
नई ऊँचाइयों को छूने का समय है।
समय का इंतज़ार छोड़ो, खुद को बदलो,
नए अवसरों को अपनाने का समय है।
अपने सपनों को पूरा करने का समय है,
नए भविष्य की ओर बढ़ने का समय है।