ईरान और अमेरिका के बीच चौथे दौर की अप्रत्यक्ष वार्ता रोम में होगी: अब्बास अराघची

asiakhabar.com | May 1, 2025 | 5:46 pm IST
View Details

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने बुधवार को कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच ओमानी मध्यस्थता वाली अप्रत्यक्ष परमाणु वार्ता का चौथा दौर शनिवार को रोम में आयोजित किया जाएगा।
ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना के अनुसार श्री अराघची ने तेहरान में कैबिनेट की बैठक के दौरान ईरान के परमाणु कार्यक्रम और अमेरिका के प्रतिबंधों पर अमेरिका के साथ चल रही वार्ता के बारे में सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओमान ने तकनीकी और तार्किक कारणों से वार्ता के मेजबान के रूप में रोम में चौथा दौर आयोजित करने का फैसला किया था। ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि ओमान ने वार्ता की मेजबानी के लिए जिस स्थान का चयन किया है, वह ईरान के लिए कोई विशेष महत्व नहीं रखता। उन्होंने कहा, “हमारे लिए वार्ता की विषय-वस्तु और मध्यस्थ महत्वपूर्ण हैं।” उन्होंने चल रही वार्ता के बावजूद ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने जैसे अमेरिकी शत्रुतापूर्ण उपायों पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से निश्चित रूप से नकारात्मक संदेश जाएगा।
श्री अराघची ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने फिलहाल वार्ता में कोई भूमिका नहीं निभाई है, लेकिन अगर कोई समझौता हो जाता है, तो भविष्य में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि वार्ता के समापन के लिए कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है, लेकिन ईरान स्वाभाविक रूप से अस्थिर वार्ता में दिलचस्पी नहीं रखता है और समय बर्बाद नहीं करना चाहता है।
गौरतलब है कि ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का पहला और तीसरा दौर ईरानी विदेश मंत्री और पश्चिम एशिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की अध्यक्षता में 12 और 26 अप्रैल को ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित किया गया था और दूसरा दौर 19 अप्रैल को रोम में आयोजित किया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *