शिक्षकों एवं छात्रों के हित में ” टीचर्स ऑफ बिहार ” बेहतरीन एवं उपयोगी मंच

asiakhabar.com | May 17, 2025 | 4:09 pm IST
View Details

पटना। टीचर्स ऑफ बिहार एक ऐसा मंच है जो शिक्षकों,छात्रों एवं शिक्षा से जुड़े सभी हिताधिकारियों के द्वारा किये जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा करने,नवाचारों से सीखने और लागू करने का अवसर और पहचान प्रदान करता है। टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने कहा कि ” टीचर्स ऑफ बिहार-द चेंज मेकर्स ” समूह शिक्षकों द्वारा, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों का एक ऐसा अभिनव मंच है जो आपके सार्थक प्रयासों को पहचान और दिशा प्रदान करते हुए आप सभी को गौरवान्वित होने का अनेकानेक अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृतसंकल्पित है। आइए, जुड़िए और अपना योगदान दीजिए एक बेहतर, समृद्ध और शैक्षिक रूप से समुन्नत बिहार के नव निर्माण में।
टेक्निकल टीम लीडर ई.शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने बताया कि इस मंच की शुरुआत शिव कुमार एवं कुछ अन्य शिक्षकों द्वारा विगत छः वर्ष पूर्व की गई थी और दिन-प्रतिदिन यह मंच शिक्षा के क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते जा रहा है। प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के रूप में इस मंच के कार्यों की सराहना एनसीईआरटी,एससीईआरटी एवं यूनिसेफ जैसी संस्थाएं कर चुकी है। यह मंच बिहार के नवाचारी शिक्षकों एवं छात्रों के लिए लगातार उपयोगी साबित हो रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस मंच के बेहतरीन कार्यों को देखते हुए अबतक लाखों शिक्षक टीचर्स ऑफ बिहार से जुड़कर अपने नवाचार, गतिविधि या अन्य शैक्षणिक क्रियाकलाप से संबंधित पोस्ट साझा करते हैं जिसे देखकर अन्य शिक्षक भी प्रेरित होते हैं एवं अपने विद्यालय में लागू करते हैं।
प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि ” टीचर्स ऑफ बिहार ” से मिलता जुलता कई मंच बिहार में दिखने लगा हैं लेकिन वैसे मंच एक सीमित दायरे तक ही सिमट कर रह गए हैं। शिक्षक ध्यान देते हुए ऐसे मंच से दूरी बनाए जहां आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों को उचित सम्मान और पहचान न मिले।
टीचर्स ऑफ बिहार निःस्वार्थ भाव से बिहार के शिक्षकों एवं छात्रों के हित में कार्य करता है। शिक्षकों से अपील है कि आइए, जुड़िए इस मंच से और दीजिए अपने कार्यों को एक नई उड़ान व पहचान।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *