नई दिल्ली, 06 अप्रैल (वेबवार्ता)। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) सीजन 10 की शुरुआत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में शानदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फिल्म अभिनेत्री एमी जैक्सन रहीं। एमी ने बॉलीवुड के हिट नंबर्स पर शानदार डांस कर सबका मन मोह लिया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत बार-बार हां, एक बार हां गीत के साथ हुआ। महिलाओं और पुरुषों के एक ग्रुप ने इस गाने को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया गया। इस गीत के बाद पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने अपने संबोधन में आइपीएल के रोमांच को बयां किया। समारोह में पहली एंट्री पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग की हुई। इस मौके पर सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर को आमंत्रित किया गया। इन चारों पूर्व क्रिकेटरों ने मैदान का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। सचिन ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि आइपीएल इतना बड़ा टूर्नामेंट बन जाएगा। ये सारा श्रेय दर्शकों को जाता है जिन्होंने इस टूर्नामेंट को इतना सारा प्यार दिया। इस मौके पर सीओए के प्रमुख विनोद राय को भी बुलाया गया साथ ही सभी पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया। आइपीएल चैयरमैन राजीव शुक्ला ने सचिन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हुए। विराट के बाद आइपीएल 9 की विजेता टीम हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर आइपीएल ट्रॉफी के साथ मैदान पर पहुंचे। वार्नर ने विराट को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के तौर पर एक शानदार भेंट दिया। सबसे अंत में ब्रिटिश अभिनेत्री एमी जैक्सन ने वॉलीवुड हिट नंबर्स पर गजब की परफार्मेंस दी। एमी के डांस स्टेप्स ने मैदान पर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया।