भाजपा प्रत्याशी कमलजीत शहरावत ने लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रोड़ शो किया

asiakhabar.com | April 30, 2024 | 2:47 pm IST

नई दिल्ली – आज पश्चिमी दिल्ली लोकसभा का चुनाव कार्यालय ए ब्लॉक विकास पूरी मोड़ मेन रोड पिलर नम्बर 612 के सामने हवन पूजन करके खोला गया इस के बाद भाजपा प्रत्याशी का रोड़ शो राजौरी गार्डन विधानसभा में शुरू किया कमलजीत शहरावत को इस रोड़ शो को क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिला और लोगों का जनसैलाब इस रोड़ शो में भाजपा प्रत्याशी कमलजीत शहरावत के स्वागत के लिए उमड़ पड़ा इस रोड़ शो में भाजपा प्रत्याशी कमलजीत शहरावत पर जगह जगह गुलाब के फूलों की वर्षा की गई और फूल मालाओं से स्वागत किया गया रोड़ शो के रास्ते में जगह-जगह खाने के स्टाल लगाए गए और स्वागत किया गया इस दो किलोमीटर लम्बे रोड़ शो में सैकड़ों मोटरसाइकिलों एवं कारो पर सवार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता “अबकी बार चार सो पार” के नारे लगा रहे थे यह रोड़ शो सुबह 11 बजे शुरू हुआ और मुखर्जी पार्क,चोखंडी चौक,जे जे कॉलोनी चौखंडी सब्जी मंडी,चांद नगर,पंजाबी मार्केट रोड़,ख्याला रोड़,भट्टा साहिब गुरुद्वारा रोड,ए बी ब्लाक ख्याला,मंदी वाली गली,बाबा बालक नाथ मन्दिर रोड़,857 बस स्टेंड रघुबीर नगर में समाप्त हुआ।इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कमलजीत शहरावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की गारंटी लोगों के विश्वास का प्रतीक बन चुकी है पश्चिमी दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगो की पसंद भारतीय जनता पार्टी बन चुकी है। कमलजीत शहरावत ने सभी क्षेत्र वासियों का दिल से धन्यवाद किया और कहा की मैं क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए इस प्यार और सम्मान का कर्ज कभी भी नहीं उतार सकती इस अवसर पर पश्चिमी जिला अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर सुबह से ही उनकी गाड़ी पर उनके साथ रहे और पूरा सहयोग दिया इस अवसर पर चन्दरपाल बक्शी संयोजक राजौरी गार्डन विधानसभा, पूर्व मेयर सुभाष आर्य, कर्नल बी के ओबरॉय,विधानसभा प्रभारी पूनम पराशर झा, मंडल अध्यक्ष, राकेश सुनेजा, दीपक यादव, नितिन आनन्द, सहित गुरुद्वारा कमेटी और मन्दिर कमेटी के पदाधिकारी मोजूद रहे। जिला अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर ने बताया कि आने वाले दिनों में बाकि सभी विधानसभा क्षेत्रो में भी ऐसे ही रोड़ शो किए जायेंगे, और क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग और समर्थन भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है और कमलजीत शहरावत भारी मतों से इस लोकसभा में जीत दर्ज करवायेगी और विपक्षी उमीदवार की जमानत भी जब्त होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *